चिराग पासवान को मिली 5 सिम जिसमें से एक टिकट अपने लिए रखें एक अपने बहनों के लिए और एक टिकट एक अशोक चौधरी की बेटी को दिए जो कभी लोजपा में थी ही नहीं और एक टिकट राजीव वर्मा को दिए और एक टिकट ऐसे प्रत्याशी को दिए जिसे वह अपने आप अपना दुश्मन समझते थे मीना सिंह को जिसे वह हमेशा अपना गद्दार समझते थे दुश्मन समझते थे
आगेपढ़िए : –
इस बारे में नीलम पासवान जी से पूछा गया जो नवादा के जनप्रतिनिधि हैं तो उनका कहना यह है कि चिराग पासवान अपने बिरादरी के लोगों के साथ बहुत ही घटिया दुर्व्यवहार कर रहे हैं और यह पासवान परिवार कभी उनको बर्दाश्त नहीं करेगा यह हमारे समाज के साथ गद्दारी है यह पासवान के नाम पर ढोल बजाते हैं लेकिन उनके लिए कोई काम नहीं करता है पांच सीट मिली जिनमें से दो सेट अपने खुद के लिए रखें और तीन ऐसे लोगों को दे दिए जिनको वह हमेशा अपना दुश्मन समझते थे और हम लोगों का बताते थे कि इनके साथ हम कभी नहीं जाएंगे
हम पासवान परिवार पूरा है उसे समय है और बोल रहे हैं कि अब चिराग पासवान को हम वोट नहीं करेंगे हम अब लालू यादव को वोट करेंगे