Site icon www.india24sevennews.com

चुनाव आयोग ने BJP और Congress को नोटिस भेज कर कहा, की एसी गलती दुबारा नहीं होनी चाहिए | Election Commission sent notice to BJP and Congress saying that such mistake should not be repeated.

नरेंद्र मोदी भारत के पहला एसा प्रधान मंत्री बन गए! जिनसे चुनाव आयोग ने अचार संगीत के उलँघन के मामले मे संज्ञान लिया है !

* जब तक चुनाव आयोग का कोई बयान नहीं आया था, और नोटिस नहीं आया था! लोगों का कहना था की, कब तक प्रधान मंत्री मोदी को हिन्दू मुस्लिम एजेंडा पे गलत तरीके से भाषण देने के करान आखिर कान तक इसपे चुनाव आयोग का नजर पड़ता है! और चुनाव आयोग इसका का कब तक संज्ञान लेता है , ये देखना का विसए है | लेकिन देखिए, आयोग ने नोटिस जारी किया, लेकिन ईस तरह से के जिस तरह से आज के पहले कभी नहीं हुआ !
देखिए क्या लिखा नोटिस मे चुनाव आयोग के द्वारा जारी किया गया नोटिस मे लिखा है, भाजपा के प्रमुख राष्ट्रीय अध्यक्ष- श्री जे.पी नड़ड़ा को 29 अप्रैल सबह 11 बजे तक जवावब द्वन होगा |

+ये हर नोटिस को कुछ कॉपी+


*सबसे पहले आप लोगों को बतादु = की ये जो नोटिस जारी हुआ है वो प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के नाम से नहीं जारी हुआ है !
आयोग नोटिस मे प्रधान मंत्री मोदी और राहुल गांधी को स्टार प्रचारक के रूप मे इन्हे संबोधित किया गया है! इस नोटिस के साथ काँग्रेसस ,सी पी आई, सी पी आई एम एल सिकायतों को नथी कार दिया गया है |
जिसमे यह पता चलता है की प्रधान मंत्री मोदी के खिलाफ की गई सिकायतों के बाद यह नोटिस भेज गया है! इस नोटिस मे आयोग ने लिखा है, की राजनीतिक दलों को अपनी स्टार प्रचारक के भाषा पर लगाम लगाने की जरूरत है ! ऊच्चे पदों पर बैठे लोगों के भाषण मे गंभीर भाषा का प्रयोग हो रहा है |
2019 मे भी प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी आचार संगीता के उलँघन के मामले मे फसते-फसते बचे थे !
इस बिसाये मे कुछ मीडिया का कहना है, की भारत मे यह पहली बार हो रहा है की आयोग ने उम्मीदवार या स्टार प्रचारक कंपेनर को नोटिस देने के वजाये, पार्टी के अध्यक्ष को नोटिस जारी किया का हर है ! इसके पहले जी भी चुनाव हुआ है ! उसमे सीधा-सीधा नेताओ के नाम से नोटिस जारी किया जाता था | चाहे वे कांग्रेस के नेता रणदीप सिंह सुराजेवला है या सुप्रिया श्रीनेत ,आम आदमी पार्टी के नेता आतिशी या भाजपा के दिलीप घोस! सभीके नोटिस उनके नाम से ही जारी हुए है !
तो फिर प्रधान मंत्री मोदी और राहुल गांधी को दिए गए नोटिस मे उनके नाम क्यों नहीं लिखा है ,
चुनाव आयोग ने नोटिस मे लिखा है कि व्यक्तिगत रूप से स्टार प्रचारक अपने भाषणों के लिए जिम्मेवार तो रहेंगे ही, लेकिन आयोग अलग-अलग केस के आधार पर पार्टी के अध्यक्ष से भी जवाब माँगगे |

अगर आप चाहे तो हम से यह भी जुड़ सकते है !

इंस्टाग्राम का लिंक

यूट्यूब चैनल का लिंक

फेस्बूक पेज

Exit mobile version