Site icon www.india24sevennews.com

Bihar me shubh muhurat: बिहार में सरस्वती पूजा के लिए शुभ मुहूर्त ।

Bihar me shubh muhurat: बिहार में सरस्वती पूजा के लिए शुभ मुहूर्त । तुम ही हो माता पिता तुम ही हो तुम ही हो विद्या सखा तुम्ही हो तुम ही हो सब कुछ दोस्त तुम्ही हो।।
आज के दिन आज के दिन यानी बुधवार को सरस्वती पूजा मनाई जाएगी बसंत पंचमी को हमेशा को हमेशा मां सरस्वती की पूजा की जाती है मां सरस्वती को सफेद या पीला साड़ी पहनी जाती है मां सरस्वती सवारी हंस को हमेशा सफेद रंग की ही दिखाई जाती है शर्मा सरस्वती को विद्यार्थी देवी भी कहा जाती है लेकिन खुश रहो का मानना है कि विद्या की देवी सरस्वती नहीं है बल्कि विजय की देवी विद्या की देवी सावित्रीबाई फुले हैं कुछ लोगों का कहना है कि सावित्रीबाई फुले का ही नाम बदलकर सरस्वती रखा गया।।
सरस्वती को विद्या और बुद्धि की देवी माना गया है। जिस तरह भगवान शंकर का वाहन नंदी, विष्णु का गरुड़, कार्तिकेय का मोर, दुर्गा का सिंह और श्रीगणेश का वाहन चूहा है, उसी तरह सरस्वती का वाहन हंस है।

शुभ मुहूर्त:
इस मुहूर्त में करें मां सरस्वती की पूजा
14 फरवरी को वसंत पंचमी वाले दिन पूजा का शुभ मुहूर्त सुबह 07:01 बजे से लेकर 12:35 बजे तक रहेगा। इस मुहूर्त में पूजा कर मां सरस्वती की कृपा प्राप्त कर सकते हैं।।
मां सरस्वती की पूजा की शुभ मुहूर्त में अच्छे और शुभ माना जाएगा<

बसंत पूजा की ढेर सारी शुभकामनाएं
Exit mobile version