लेकिन भारत के ही कुछ राज्यों मे महिलाओ के प्रति छेड़ छाड़ की मामला काफी तेजी से बढ़ती हुई दिखाई दे रही है |लेकिन कुछ राज्य एसे भी है जहा ये मामला सबसे ज्यादा है >
मध्यप्रदेश को देश का दिल कहते हैं, लेकिन सार्वजनिक जगहों पर अश्लील हरकतें, गंदे कमेंट और अश्लील गाना गाने के सबसे ज्यादा मामले भी वहीं दर्ज हुए हैं। केंद्र सरकार द्वारा एनसीआरबी के डेटा के आधार पर तैयार कराई गई रिपोर्ट के मुताबिक 2022-23 में देशभर में ऐसे 25,741 मामले दर्ज हुए। इनमें सबसे ज्यादा 39% यानी 10,133 केस मध्यप्रदेश के हैं। दूसरे नंबर पर तमिलनाडु और तीसरे पर महाराष्ट्र है। यह रिपोर्ट नैतिक मूल्यों से जुड़े अपराध के मामलों का आकलन करने और संबंधित राज्यों को इनमें सुधार के निर्देश देने के लिए बनवाई गई है।
इसके अतिरिक्त देश के 19 बड़े शहरों में ऐसे अपराध सबसे ज्यादा हुए हैं। इनमें महाराष्ट्र का नागपुर पहले तो मध्यप्रदेश का इंदौर छठे नंबर पर है।
बड़े शहरों में नागपुर सबसे बदनाम…
बड़े 19 शहरों के थानों में इस तरह के अपराधों पर दर्ज मामलों के अध्ययन में पता चला कि महाराष्ट्र के दो बड़े शहर पहले और दूसरे नंबर पर हैं।
@india24sevennews