प्रजवल रेवन्ना का मामले को लेकर राहुल गांधी ने मुख्यमंत्री सिद्धार्थ रमैया को पत्र लिख दिया है! की कार्रवाई में तेजी लाई जाए दूसरी तरफ बंगाल से बड़ी खबर आ रही है एक स्ट्रिंग ऑपरेशन सामने आया है जिसमें दावा किया जा रहा है कि भाजपा के नेता शिवेंदु अधिकारी ने कथित रूप से पैसे देकर संदेश खली की महिलाओं को बयान देने के लिए तैयार किया कि वह यौन शोषण के आरोप लगाए स्टिंग में बीजेपी का मंडल अध्यक्ष गंगाधर ऐसा दावा कर रहा है,
इस वायरल वीडियो को तृणमूल कांग्रेस के ऑफिशियल हैंडल से भी ट्वीट किया गया है! यही नहीं आज के टेलीग्राफ अखबार में पहली खबर छपी है, कि बंगाल के राज भवन में काम करने वाली एक महिला ने राज्यपाल पर आरोप लगाया है कि उन्होंने प्रमोशन देने के बदले कथित रूप से उसका यौन शोषण किया है, हम इन सभी प्रसंग पर बारी-बारी से बात करेंगे लेकिन सारे ही प्रसंग प्रधानमंत्री मोदी से एक सवाल पूछ रहे हैं बलात्कार और यौन हिंसा के मामले में बराबरी से कदम उठाने में प्रधानमंत्री मोदी अक्सर फेल क्यों हो जाते हैं, 1 साल हो गए मणिपुर की हिंसा के आज तक प्रधानमंत्री मोदी मणिपुर नहीं जा सके ना हिंसा की शिकार महिलाओं को इंसाफ दिला पाए हाल ही में खबर आई की पुलिस ने ही उन दो महिलाओं को भीड़ के हवाले कर दिया जिन्हें निर्वस्त्र कर भीड़ ने दौड़ी था तब क्यों नहीं महिला कल्याण मंत्री और अमेठी से बीजेपी की उम्मीदवार स्मृति ईरानी मणिपुर दौड़े दौड़े चली गई अगर राहुल गांधी को उनके सामने लड़ने से डर लगता है तो स्मृति ईरानी किसजीवन में उन्होंने ऐसा प्रतिनिधि नहीं देखा जो महिलाओं के मुद्दे पर उनके साथ हिंसा के मुद्दे पर हमेशा चुप रह जाते हैं राहुल प्रधानमंत्री मोदी की बात कर रहे हैं राहुल गांधी ने अब इस मुद्दे को लेकर अपनी रेलिया में भी खुलकर बोलना शुरू कर दिया है प्रज्वल रमन्ना 400 महिलाओं का रेप करता है वीडियो बनाता है इसको मैच रेप कहा जाता है और स्टेज में कर्नाटक के सामने प्रधानमंत्री में रेपिस्ट का समर्थन कर रहे हैं जब प्रधानमंत्री आपसे वोट मांग रहे थे तो उनको मालूम था प्रज्वल रावण ने किया किया था प्रधानमंत्री को हिंदुस्तान की हर महिला से माफी मांगनी चाहिए कि उसने उन्होंने एक मैच रेपिस्ट को अपने स्टेज पर लाकर उसकी समर्थन देने की बात की आपसे हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री ने हिंदुस्तान की हर महिला का अपमान किया है पूरे दुनिया में यह खबर फैली है कि हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री ने मैच रेपिस्ट के लिए वोट मांगा है एलायंस की जरूरत थी सट्टा चाहते हैं तो कुछ भी करने को तैयार है के पास सारी मैचइनारी है इंटेलिजेंस है कस्टम है सर का सारा है तब भी प्रधानमंत्री ने इस मैच रेपिस्ट को जर्मनी जाने दिया यह उनकी गारंटी है राहुल गांधी के पत्र के बाद सीधा रमैया ने अपने आवास पर टॉप पुलिस अफसर की एक बैठक की और सीट की जांच की समीक्षा भी आसान लोकसभा सीट से जड़ा बीजेपी के सजा उम्मीदवार प्रज्वल रामन्नाथ जर्मनी भाग गए हैं उनके जर्मनी में होने की पुष्टि विदेश मंत्रालय ने कर दी है इसके बाद भी कर्नाटक के सीट को लुक आउट नोटिस जारी करना पड़ा क्योंकि सीट के सामने प्रज्वल रिबन ना अभी तक हासिल नहीं हुए हैं तीन-तीन बार नोटिस भेजा गया लेकिन जांच में शामिल नहीं हुए बुधवार को प्रज्वल रेवन्ना ने एसआईटी के सामने हाजिर होने से पहले एक हफ्ते का समय मांगा समिति के सदस्य ने एक्सप्रेस से कहा है कि सभी इमीग्रेशन पॉइंट पर लुक आउट नोटिस जारी कर दिया गया है!
जैसे ही रे बन्ना आए उसे डिटेल कर लिया जाए और यही प्रक्रिया भी होती है सवाल हैको कब गिरफ्तार किया जाएगा क्या इस बात का इंतजार हो रहा है कि 7 में को कर्नाटक की बाकी 14 सीटों के लिए मतदान हो जाए तब प्रज्वल जी जर्मनी से भारत आए और गिरफ्तारी करने का नाटक हो क्या तब तक बीजेपी इस मामले को ठंडा रखना चाहती है आप कल्पना कीजिए उन औरतों के जीवन की उनके मानसिक हालत की जिनके वीडियो पब्लिक में है जिनके साथ कथित रूप से यौन शोषण और बलात्कार करने के आरोप पिता एचडी रे बन्ना और पुत्र प्रज्वल रेबन्ना पर लगे हैं उन महिलाओं की बात नहीं करते है!
अब सवाल है कि प्रजवल रेवन्ना को कब गिरफ्तार किया जाएगा क्या इस बात का इंतजार हो रहा है, कि 7 में को कर्नाटक की बात ही 14 सीटों के लिए मतदान हो जाए तब प्रज्वल जी जर्मनी से भारत आए और गिरफ्तारी करने का नाटक हो क्या तब तक बीजेपी इस मामले को ठंडा रखना चाहती है! आप कल्पना कीजिए उन औरतों के जीवन की उनके मानसिक हालत की जिनके वीडियो पब्लिक में उनके साथ कथित रूप से यौन शोषण और बलात्कार करने के आरोप पिता एचडी रेबन्ना और पुत्र प्रज्वल रमन्ना पर लगे हैं, उन महिलाओं की दिन-रात की नींद गायब हो चुकी होगी और यहां प्रज्वल रेवन्ना डिप्लोमेटिक पासपोर्ट पर जर्मनी का आनंद सच की जीत के भाषण दे रहा है, और जांच में शामिल नहीं हो रहा उसका डिप्लोमेटिक पासपोर्ट क्यों नहीं रद्द हुआ और क्यों नहीं बस 7 में से पहले यानी दूसरे चरण के मतदान से पहले भारत आ रहा है दिल्ली में एक मुख्यमंत्री को घर से उठाकर जेल में डाल दिया जाता है और बीजेपी के सहयोगी दल के उम्मीदवार जर्मनी से बैठकर ट्वीट कर रहे हैं धीरे-धीरे और महिलाएं सामने आ रही है जिनके साथ प्रज्वल रेवन्ना ने कथित रूप से यौन उत्पीड़न किया एक महिला के बेटे ने शिकायत की है कि कथित रूप से उसकी मां के बलात्कार का वीडियो वायरल होने के कुछ दिनों के बाद वह अगवा कर ली गई महिला रेबन्ना परिवार के घर में काम करती थी! अगवा करने की शिकायत प्रज्वल के पिता एचडी रेवन्ना के खिलाफ हुई है!और आप है कि महिला गवाही न दे सके इसलिए चुनाव के अगले दिन अगवा कर ली गई बेटा शिकायत कर रहा है, की मां का अपहरण हुआ है यह कितनी भयानक घटना हो सकती है, पुलिस अभी तक उसे महिला का पता नहीं लगा सकी है! अभी तक एचडी रेवन्ना और उनकी पत्नी से पूछताछ नहीं हुई है, कम से कम वीडियो अपलोड किए जाने तक ऐसी एसीखबर नहीं आई है! राहुल गांधी को पत्र अभी तक आधिकारिक रूप सेसिपाया भी नहीं है की कितनी महिलाएं प्रज्वल और उसके पिता की शिकार हो चुकी हैं राहुल गांधी 400 कहते हैं लेकिन आधिकारिक संख्या क्या है ऑल इंडिया फैमिली रिलायंस और पेमेंट फॉर डेमोक्रेसी ने राष्ट्रीय महिला आयोग को पत्र लिखा है कि प्रज्वल के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए बंगाल का मामला होता तो महिला आयोग वहां दौरा कर रहा होता लेकिन मामला कर्नाटक का है और जीडीएस के उम्मीदवार का जिसका बीजेपी के साथ गठबंधन है इसलिए महिला आयोग को पत्र लिखा जा रहा है की कार्रवाई करने का ध्यान आ जाए यह खबर भी आज तक नहीं पहुंची होगी साउथ फर्स्ट एक वेबसाइट है
इसकी खबर के अनुसार हसन जिले की जिला पंचायत की पूर्व सदस्य ने शिकायत दर्ज कराई है कि प्रज्वल रेवन्ना ने जनवरी 2021 से लेकर 25 अप्रैल 2024 के बीच 3 साल के दौरान कई बार उनके साथ कथित रूप से बलात्कार किया और वीडियो बनाया है यह सब बंदूक की नोक पर किया गया इसके बाद प्रज्वल के खिलाफ पहली बार रेप की धारा लगी है कर्नाटक पुलिस की सीआईडी ने शिकायत दर्ज की है इस शिकायत के बाद अब एसआईटी ने भी रेप की धारा शिकायत में शामिल कर ली है न्यूज मिनिट वेबसाइट में भी घटना के बारे में विस्तृत रिपोर्ट की है और बताया है की शिकायत करने वाली महिला जीडीएस की ही राजनीतिक सदस्य हैं महिला ने शिकायत में लिखा है कि 2021 में वह सरकारी हॉस्टल में लड़कियों के लिए सेट क्वार्टर में प्रज्वल रे बन्ना से मिलने गए और कैमरा बंद करने के बाद प्रज्वल ने धमकी दी कहा कि अपने पति से कहो कि राजनीतिक गतिविधि कम करें प्रज्वल ने महिला से कहा कि उनके पति से प्रज्वल की मां का एमएलए का टिकट कट गया इसके बाद प्रज्वल ने महिला का बलात्कार किया जब महिला ने उसे रोका तब बंदूक से डराया गया जान से मारने की धमकी दी गई उसने पूरे अपराध का वीडियो बनाया और उसके नाम पर ब्लैकमेल करके 3 साल तक महिला का कथित रूप से बलात्कार किया है साउथ फर्स्ट की वेबसाइट पर जाकर आप इस पूरी खबर को पढ़िए इस रिपोर्ट की डिटेल को पढ़िए जाएंगे यौन शोषण के बाद अब बलात्कार के आप भी सामने आने लगे प्रधानमंत्री मोदी को राहुल का दर्जन दिखाई देता है मगर प्रज्वल के दोस्त साहस पर बोल नहीं पाते लगता है वोट के लिए इतना डर गए हैं कि एक बार बोल दिया तो कर्नाटक की बाकी सीटों पर वोट का गणित गड़बड़ा जाएगा अब तो पश्चिम बंगाल के राज्यपाल पर भी शोषण के आरोप लगा दिए हैं प्रधानमंत्री मोदी बंगाल की रैली से पहले गवर्नर पर लगे आरोपों को लेकर कुछ नहीं बोल पाए वर्तमान की रैली में बीजेपी की एक महिला नेता ने प्रधानमंत्री के पास छूने की कोशिश की तो प्रधानमंत्री ने दूर से ही भाप लिया और खड़े होकर उसके पास चुने गए पांव छूने से मना भी किया क्या महिलाओं के प्रति सारी संवेदनशीलता यही तक सीमित है!
PRAJAWAL REWANNA VIRAL VIDEOS LINK {CLICK HARE}
One thought on “Prajawal Rewanna:- कर्नाटक रेप कांड पर नरेंद्र मोदी की चुप्पी का क्या कारण है ? रेवन्ना के खिलाफ कोई कार्यवायी क्यों नहीं हुई अब तक !”