अयोध्या राम लला के प्राण प्रतिष्ठा के पहले दिखा राम लला का एक झलक: अयोध्या मे राम मंदिर की उद्घाटन की आनुष्ठा जारी है |22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा होना होना हैं | आज राम मंदिर मे लगातार 4 घंटे तक चला पूजा पाठ | इसी कड़ी में गुरुवार को नवनिर्मित मंदिर के गर्भगृह में श्रीराम लला के विग्रह को स्थापित कर दिया गया है |उसी के दौरान दिखाई दिया राम लला का एक प्यारासा झलक |