क्या रुबिक लियाकत को BJP मे सामील किया जा सकता ? :- रुबिक लियाकत के एक ट्वीट के माध्यम से ऐसा लग रहा है की उसे BJP पार्टी मे सामील किया जा सकता है या तो उसे किसी पद पे सथापित किया जा सकता है | देखिए कैसे रुबिक लियाकत हिन्दू धर्म का सहारा ले रही है |
रुबिक लियाकत का एक tweet है जो आप लोगों के मई दिखाता हूँ |
(आप कर लीजिए लाख कोशिशें…
– प्राण प्रतिष्ठा पर सवाल उठा लीजिए
– मंदिर पूरा है कि अधूरा है पर बहस कर लीजिए
– घड़ी शुभ है,नहीं है पर घंटो चर्चा कर लीजिए
– निमंत्रण नहीं मिला, ठुकरा दिया कर लीजिए
– कहते रहिए कि धार्मिक है कि राजनैतिक है..
कोई फ़र्क़ नहीं पड़ेगा
ये देश राममयी हो चला है, हर घर में बुज़ुर्ग से लेकर बच्चे तक में राम मंदिर का सुख साफ़ झलक रहा है..हर गली में रामधुन बज रही है.. और जान भी लीजिए अच्छे से मान लीजिए इस सुख में शरीक हो गए तो देश सर-आँखों पर बिठाएगा.. नहीं तो –
होइहि सोइ जो राम रचि राखा। को करि तर्क बढ़ावै साखा ) अब देखिए रुबिक लियाकत इस्लाम धर्म को मानतीं है लेकिन वो बात कर रही है पूरे भारत को राममई बनाने की||