अभी तक नरेंद्र मोदी की भाषण में इंदिरा गांधी मनमोहन सिंह राजीव गांधीआ गए हैं ! थोड़ी इंतजार कीजिए जवाहरलाल नेहरू भी आते ही होंगे| संपत्ति के पूर्ण वितरण के बाद पहले उन्होंने कांग्रेस के मेनिफेस्ट से जोड़ दिए लेकी फिर भी! कांग्रेस ने उस झूठ को खंडन करते रहते थक गई कि यह तो झूठ है ! तब प्रधानमंत्री मोदी ने कुछ झूठ में एक और झूठ जोड़ा देते है, और बयान दिया कि राजीव गांधी ने विरासत का कानून इसलिए रद्द किया क्योंकि इंदिरा गांधी की संपत्ति लेना चाहते थे! कांग्रेस ने इसे भी झूठ बताया लेकिन सच तो यह है, कि नेहरू परिवार ने आज के कीमत के अनुसार 12000 करोड़ की संपत्ति दान में दे दी| तो राजीव गांधी और राहुल गांधी के लिए क्या बच्चा होगा प्रधान मंत्री के झूठ को कई मीडिया संस्थानों ने चेक किया और पता चला यह सारी बातों में कोई सर पर नहीं है| मोदी जी भाषण देते हैं! वह या तो केवल झूठ से भरी होती है, या फिर हिंदू मुस्लिम के बीच भेद उत्पन्न करती है अगर प्रधान मंत्री मोदी और बीजेपी के भाषण मे से अगर एक सप्ताह के लिए धर्म से जुड़ी मुद्दों को अगर हटा दिए जाएं तो, उनके भाषण में जनता को बताने तथा समझने के लिए कुछ भी नहीं बचेगा| क्योंकि मोदी जी की भाषणों में मंच पर या पोस्टर में, जो भी दिखाई जाती है वह धार्मिक लिवाज का एक नया कपड़ा है, इस चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जितना भी वोट मिले वह जीत जाए या सिकंदर हो जाए, लेकिन यह भी सच है, कि इस चुनाव में उनकी झूठ की बहुत बुरी हालत हो रही है! क्योंकि उनके बोलते ही उनके झूठ को पकड़ने के लिए लोग टूट पढ़ते हैं,और खंडन कर| उस झूठ को मिट्टी में मिला देते हैं!
लेकिन अफसोस फिर भी, उनकी हिंदी में थर्ड क्लास न्यूज़ पेपर वाले छापते रहते हैं| ताकि वह झूठ आसानी से आप लोगों तक पहुंचता रहे | थोड़ा एक बार सोचिए कि श्रद्धा से, आप लोग आते होंगे नरेंद्र मोदी का भाषण से श्रद्धा से लोग आते होंगे| लेकिन नरेंद्र मोदी का भाषण सुनने या लाए जाते हैं किसी से अगर पूछेंगे | की जवाब क्यों होगा क्योंकि आपके पास लेकिन आप मोदी जी के जुबान से एक बार भी एजुकेशन नौकरी विकास की एक भी बात नहीं होती है क्योंकि उन्हें पता है! कि हमने यानी भाजपा ने एक बार भी इस मुद्दे को कभी नहीं लेकर आया है बीजेपी आज तक यह नहीं बताई कि भारत में नौकरियां इतनी जल्दी-जल्दी खत्म हो रही है और कोई नहीं नौकरीकी भर्ती भी नहीं हो रही है और जो सरकारी नौकरी में है उनकी आय सालाना कम होती जा रही है लेकिन मोदी जी इस विषय पर बात नहीं करेंगे और काम करने वाले मजदूर की मजदूरी बढ़ती नहीं उसे समय एक ठहराव से आ गया है अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन की 2024 वर्ल्ड एम्पलाई और सोशल आउटलिक रिपोर्ट के अनुसार भारत का अस्थाई कामगार 375 से 400 की दिहारी करने पर मजदूर मजबूर हैं | किसी प्रकार के लोग नौकरी की करते हैं, उसमें से 54% किसी प्रकार के पारिवारिक सुरक्षा यानी मेडिकल इंसुलेशन इंश्योरेंस पेंशन इत्यादि नहीं मिलती है जो महिलाएं 2017-18 में 1 महीने में 5000 से 5500 कमा आती थी! आज उनकी कमाई 2024 में घटकर 5000 से मात्र 5200 तक हो गई है| मध्य प्रदेश के मुरैना के सभा में मोदी जी | भाषण दे रहे थे लेकिन सबसे बड़ी बात हैकि मोदी जीजहां पर यह भाषण दे रहे थे वहां पर प्रतिशत से भी ज्यादा लोग गरीबी रेखा से नीचे आते हैंरोजगार की वहां बात करते हैं इंदिरा गांधी के परिवार की चर्चा इनमेंरोजगार या शिक्षा की बात की नहीं होती हैफिर भी कांग्रेस ने अपनी तरफ से सफाई देते हुए यह कहा कि इंदिरा गांधी में अपने सारे संपत्ति जवाहरलाल नेहरू मेमोरियल फंड में दान कर दी और उसके कुछ सबूत भी दिखाएं |||
अगर आप चाहे तो हमसे यहभी जुड़ सकते है |
इंस्टाग्राम का लिंक
खुले स्टेज से लगातार झूठ पे झूठ बोले जा रहे थे , नरेंद्र मोदी देखिए पूरा सच ?